सीवान के मैरवा थाना पुलिस ने सादे ड्रेस में यूपी से बिहार तस्करी के लिए ले जा रहे 200 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामला बॉर्डर मैरवा थाना क्षेत्र के मैदनिया का है. तस्कर की बाइक भी जप्त कर ली गई है. थाना प्रभारी संजीव कुमार निराला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की तस्कर यूपी से मैरवा शराब ला रहा है. तभी मैरवा पुलिस ने सादे ड्रैश में बॉर्डर पर तैनात हो तस्कर सहित शराब को जप्त कर लिया. तस्कर की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के ही सजना के रहने वाले रूपेश कुमार के रूप में हुई है.(मृत्युंजय की रिपोर्ट)from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2HWNMCf

No comments:
Post a Comment